Ranchi। केनरा बैंक के नगड़ी शाखा का उदघाटन शुक्रवार को विधिवत रूप से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केनरा बैंक प्रधान कार्यालय बेंगलुरु के महाप्रबंधक रमा नायक थे । विशिष्ट अतिथि के तौर पर रांची अंचल कार्यालय प्रमुख महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू, क्षेत्रीय कार्यालय रांची प्रमुख सहायक महाप्रबंधक स्मिता मिश्रा और अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक उमेश कुमार सम्मिलित हुए। रामा नायक ने फीता काट कर शाखा परिसर का उदघाटन किया। समारोह में सभी अतिथियों और ग्राहकों का स्वागत स्मिता मिश्रा ने किया और केनरा बैंक के सारे उत्पादों के बारे में सबको बताया । उसके बाद अंचल प्रमुख सुजीत साहू ने सभी ग्राहकों का अभिवादन किया और अच्छी ग्राहक सेवा का प्रदान करने का संकल्प किया। मुख्य अतिथि रमा नायक ने सभी नए स्कीम के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी और ग्राहकों के सारे सवालों का जवाब कुशल पूर्वक दिया।
परिसर के मालिक बालेश्वर केशरी का शाल दे कर सम्मानित किया गया। नगदी व्यस्याय संघ के अध्यक्ष ने अपनी बातों को रखा एवं अन्य सामाजिक प्रतिष्ठित लोगों ने केनरा बैंक के नए शाखा खुलने पर ख़ुशी जताई।
मंच का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक बिनोद बेदिया ने किया।
इस समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय रांची से उप्रबन्धक भास्कर राय, वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार, संतोष सम्मिलित हुए ।
नगड़ी शाखा के कर्मचारी रवि कुणाल खलखो , सुजीत कुमार और संजय भी उपस्तिथ थे । धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने किया ।