भारत ने नेपाल को उपहार में दिया 200 वाहन

मोतिहारी।नेपाल में इसी माह 20 नवंबर को होने वाले संसदीय और प्रदेश सभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए भारत ने नेपाल को 200 वाहन उपहार स्वरूप दिया है।भारत की ओर से सौंपे गये वाहन आज रक्सौल वीरगंज के रास्ते नेपाल पहुंच गयी। इन वाहनों में महीन्द्रा बोलेरो क्याम्पर और स्कार्पियो शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार इन वाहनो में 120 वाहन सुरक्षा बलों के लिए और 80 वाहन नेपाल के निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारत सरकार की ओर से 200 वाहनों का प्रपत्र गत दिनो नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा को सौंपा था।उक्त प्रपत्र के आलोक में आज वीरगंज बार्डर के रास्ते सभी 200 वाहन नेपाल पहुंच गया।

admin: