Ranchi : इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय रांची ने होटल बीएनआर चाणक्य, रांची में शुक्रवार को ऐसेट फेयर-2025 का आयोजन किया गया। इस ऐसेट फेयर 2025 का शुभारंभ विवेक क्षेत्र महाप्रबंधक पटना; अंबुकामराज जी, महाप्रबंधक (आरएंड जीआर), कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै ; सुधांशु मुंशी, उप महाप्रबंधक (विधि विभाग), कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै ; रामस्वरुप सरकार, अंचल प्रबंधक, रांची अंचल एवं साकेत कुमार, सहायक महाप्रबंधक, पटना के कर कमलों से हुआ। इसके अलावा इस ऐसेट फेयर में बिहार- झारखंड के सभी अंचल के अंचल प्रबंधकगण, रांची अंचल के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकगण एवं अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस प्रकार का ऐसेट फेयर बिहार एवं झारखंड राज्य का पहला ऐसेट फेयर है। जिसमें सरफेसी अधिनियम के तहत कई परिसंपतियों को सूचीबद्ध किया गया। इस ऐसेट फेयर में समाज के हर वर्ग के लोग संपत्ति को खरीदने में रुचि दिखाया। ये सभी परिसंपातियां झारखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध हैं। जिससे ग्राहकों को अपने पसंद की परिसंपतियों को इंडियन बैंक द्वारा ई-आक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार का ऐसेट फेयर आम जनता के लिए काफी लाभप्रदक सिद्ध होगा।