RANCHI : इंडियन बैंक के 118वां स्थापना दिवस के अवसर पर अंचल कार्यालय, राँची द्वारा गुरुवार को रोड शो का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य इंडियन बैंक के विभिन्न उत्पाद से सभी को अवगत कराना है। इसके लिए बैनर, पोस्टर एवं लीफलेट द्वारा इंडियन बैंक के विभिन्न ऋण, जमा एवं डिजिटल उत्पाद – इंड स्मार्ट, इंटरनेट बैंकिंग, क्यू आर कोड इत्यादि का प्रचार किया गया ।
इस रोड में अंचल प्रबंधक, राम स्वरूप सरकार ; उप अंचल प्रबंधक विजेंद्र सिंह मलिक; सहायक महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक दिलीप कुमार सरकार की उपस्थिती में राँची अंचल एवं राँची के शाखाओं के मुख्य प्रबंधकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।