Indian Bank ने रोड शो का किया आयोजन

Ranchi : इंडियन बैंक(Indian Bank), अंचल कार्यालय, रांची के समन्वय से अपर बाजार शाखा के तत्वावधान में सोमवार को रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो का उद्देश्य इंडियन बैंक के डिजिटल उत्पाद – इंड जीएसटी एडवांटेज से सभी को अवगत कराना है। इस दौरान सभी दुकान में इंड जीएसटी एडवांटेज का पम्पलेट वितरण किया गया। साथ ही इसकी पूरी जानकारी प्रदान की गयी। इंड जीएसटी एडवांटेज अपने व्यवसाय वृद्धि का सर्वोतम साधन है।

इस उत्पाद से व्यवसाय के लिए रु. पांच लाख से रु. 25 लाख तक का ऋण तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। ऋण लेने के लिए डिजिटल माध्यम से आवेदन करना पड़ता है। जिसके लिये किसी भी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है। रोड शो में अंचल प्रबंधक एफआर बोखारी, उप अंचल प्रबंधक प्रभाकर कुमार की उपस्थिति में मुख्य प्रबंधक संजय कुमार, राहुल जायसवाल, अजीत कुमार, मोहन राय एवं शाखा प्रबंधक साकेत श्रीवास्तव सहित रांची अंचल एवं रांची के शाखाओं के लगभग 50 स्टाफ सदस्यों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया।

admin: