बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) के कोच इगोर स्टिमैक (Coach Igor Stimac) को सैफ चैंपियनशिप में कुवैत (Kuwait) के खिलाफ मैच के दौरान लाल कार्ड के अपराध के लिए दो मैचों का प्रतिबंध और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) ने बताया, “कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान रेड कार्ड के अपराध के लिए भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर दो मैचों का प्रतिबंध और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।”
यह उनका दूसरा रेड-कार्ड अपराध था। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती अभियान में रेड-कार्ड का अपराध किया था।
सैफ चैंपियनशिप (saif championship) के सेमीफाइनल मुकाबले (semifinal match) में भारत (India) का मुकाबला लेबनान (lebanon) से होगा।
अपने आखिरी मैच में, भारत और कुवैत ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के अंतिम ग्रुप ए मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला।