रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार यह परीक्षा छह अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी। वहीं प्रयोगिक परीक्षा 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अपने प्लस टू विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 मार्च से काउंसिल के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।