New Delhi। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने शनिवार को एक बयान में कहा, “चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।”
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात ने सीएसके को 35 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) के बेहतरीन शतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में सीएसके की टीम डेरिल मिचेल (63) और मोइन खान (56) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। इन दोनों के अलावा शिवम दुबे (13 गेंद 21 रन, 2 चौका और 1 छक्का) और महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 26 रन, 11 गेंद 1 चौका 3 छक्का) ने भी तेज पारियां खेलीं।