Hazaribagh : आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस सभागार में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन में शामिल पदाधिकारियों व लगभग 200 शिक्षकों को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति की। दरअसल कोचिंग एसोसिएशन में शामिल पदाधिकारियों व शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के साथ साथ सामाजिक कार्यों में बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन, सचिव डॉ प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, संरक्षक पंकज ओझा, सहसचिव अखिल कुमार, कोषाध्यक्ष वासुदेव पंडित सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत संबोधन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने शिक्षकों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन में शामिल शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को तराश कर सिर्फ मंजिल तक सफर के लिए पथ प्रदर्शित ही नहीं कर रहें हैं बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान भी बना रहें हैं।
वहीं कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन की सराहना की और कहा कि हमसभी का एक ही काम है कि विद्यार्थियों को शिक्षित कर उसे सफल इंसान बनाया जाए। हालांकि वर्तमान समय में नशे की लत ने युवाओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है, ऐसे में हम सभी शिक्षाविदों के लिए युवाओं को इससे बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती है। हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन ने कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों के सम्मान के लिए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इस कदम को स्वागत योग्य बताया और कहा कि कोचिंग एसोसिएशन हमेशा इस ऐतिहासिक लम्हे को याद रखेगा। कोचिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि कोचिंग एसोसिएशन अपने शैक्षिक और सामाजिक कार्यों को लेकर लगातार आगे बढ़ रहा है और शिक्षा की बेहतरी के लिए हमेशा कोचिंग एसोसिएशन विश्वविद्यालय के साथ खड़ा है।
सम्मानित होने वाले कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों ने भी आईसेक्ट विश्वविद्यालय की सराहना की और कहा कि ऐसे सम्मान से और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। इस बीच विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसे मौजूद शिक्षकों ने खूब सराहा। वासू और शालिनी के मनमोहक नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के आखिर में आगामी सितंबर को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियाड के लिए जारी पोस्टर का विमोचन किया गया। मंच संचालन डॉ प्रीति व्यास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक एआर डॉ माधवी मेहता, एडमिशन एआर चांदनी कुमारी, एडमिनिस्ट्रेशन एआर अमित कुमार, एसएनके उपाध्याय, एएफओ सौरभ सरकार, पीआरओ मो शमीम अहमद, वेबसाइट डेव्लपर सुशांत झा, रोहित राणा, शुभा कुमारी, ममता कुमारी, राखी कुमारी, मीना राणा, लक्ष्मी तिग्गा, श्वेता वर्मा, कैलाश प्रसाद, मुकेश कुमार, अजय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।