दमिश्क। इजरायल की वायुसेना के गोलान हाइट क्षेत्र से किए गए हवाई हमले में सीरिया के छह सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सीरिया में सुलह के लिए स्थापित रूसी रक्षा मंत्रालय के केंद्र के उप प्रमुख मेजर जनरल ओलेग येगोरोव ने दी है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा- दो जनवरी को सुबह इजरायल की वायुसेना के चार एफ-16 विमानों ने सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना दमिश्क के पास दुवाली और ब्ले एयर फील्ड में सैन्य केंद्रों पर लक्षित मिसाइलों से हमला किया।