मेरे लिये बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर से प्रचार करने की जगह गरीबों की मदद करना ज्यादा महत्वपूर्ण : आलोक चौरसिया

Medninagar/Palamu: डालटनगंज-भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ने हाल ही में क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण की स्वीकृति दिलायी है। इस बाबत मंगलवार को उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र की सड़क नेटवर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जो स्थानीय निवासियों की यात्रा को सुगम बनाएगा और आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करेगा। साथ ही कहा कि मैं गरीब परिवार और पिछड़े समाज का बेटा हूं।

मेरे लिये बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर से प्रचार करने की जगह गरीबों की मदद करना ज्यादा महत्वपूर्ण : आलोक चौरसिया

इसलिए मैं गरीबी और संघर्ष को समझता हूं। मेरे लिये बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर प्रचार से ज्यादा महत्वपूर्ण है गरीबों की मदद करना और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना।

विधायक ने कहा कि चैनपुर प्रखंड में तहले नदी पर 116.16 मीटर लंबा पुल बनेगा, जिसकी स्वीकृत राशि 500.15800 लाख रुपये है, जो ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनायेगा और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगा। सतबरवा प्रखंड में गणपत चौधरी के घर के पास 67.08 मीटर लंबा पुल का निर्माण होगा, जिसके लिये 336.46500 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है, जिससे क्षेत्रीय सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जायेगा और लोगों का जीवन आसान होगा। वहीं, मेदिनीनगर प्रखंड में मलय नदी पर 68.44 मीटर लंबा पुल बनाया जायेगा, जिसकी स्वीकृत राशि 346.05800 लाख रुपये है, जो दूर-दराज गांवों की सड़क संपर्कता में सुधार लायेगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

admin: