Ranchi। बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस झारखंड राज्य इकाई द्वारा राज्य में तैनात अपने अधिकारी सदस्यों के लिए इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल मैच का आयोजन दिनांक 17 मार्च 2024 को धनबाद अंचल और जमशेदपुर अंचल के बीच जे के इंटरनेशनल स्कूल, अगरू, रातू में किया गया। मैच उद्घाटन महासचिव काॅमरेड सुनील लकड़ा और अध्यक्ष कॉमरेड अमित कुमार द्वारा किया गया। दोनों अंचल के बीच हुए कड़े मुकाबले में जमशेदपुर अंचल विजयी हुआ।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस झारखंड राज्य इकाई के महासचिव काॅमरेड सुनील लकड़ा, अध्यक्ष कॉमरेड अमित कुमार और उपाध्यक्ष कॉमरेड बेंजामिन मुर्मू द्वारा विजयी टीम जमशेदपुर अंचल को इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट – 2024 की ट्राॅफी तथा राँची अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री संजीव कुमार सिंह और इकाई के उप महासचिव कॉमरेड मनीष नारायण ने उप विजेता की ट्राॅफी धनबाद अंचल को सुपुर्द किया। विजेता और उप विजेता के टीम के सदस्यों को इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
नाबाद 104 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले जमशेदपुर अंचल के नीरज कुमार को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया। जमशेदपुर अंचल के रवि प्रकाश पांडेय को बेस्ट बोलर की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
15 ओवर के मैच में टाॅस जीतकर धनबाद अंचल की टीम ने बैटिंग का निर्णय लिया और 9 विकेट खोकर 144 रन बनाया। जवाब में जमशेदपुर अंचल की टीम शुरुआती दो झटके के बाद संभली और एक ओवर शेष रहते 4 विकेट खोकर 146 बनाकर विजयी हुई।
मैच का मुख्य संयोजन अरूण कुमार और संचालन राँची अंचल के सहायक महासचिव हरिश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मो. अली हसन और निपुण गुप्ता द्वारा किया गया।
मौके पर महासचिव कॉमरेड सुनील लकड़ा, अध्यक्ष कॉमरेड अमित कुमार, उपाध्यक्ष काॅमरेड बेंजामिन मुर्मू, उम महासचिव कॉमरेड मनीष नारायण, वरूण कुमार, भरत लाल ठाकुर, सत्य प्रकाश, विकास भगत, मनीष कुमार, रंजन जयसवाल, मुकेश कुमार सिन्हा, सुनील रावत विशेष रूप से उपस्थित थे।