JBVNL ने शुरू किया बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया

JBVNLने शुरू किया बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया

Ranchi। झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत JBVNL ने योजना का प्रचार-प्रसार भी करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : “अश्विनी” को परमाणु ऊर्जा उत्पादन शुरू करने की मिली मंजूरी

JBVNL के एमडी के अनुसार मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत लोगों का बिजली बिल माफ किया जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जायेगा। उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिये किसी तरह का आवेदन नहीं भरना है।

JBVNLने शुरू किया बिजली बिल माफ करने की प्रक्रिया

सिर्फ उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी से मिल कर इसकी जानकारी देनी होगी। JBVNL ने लोगों से अपील की है कि इस योजना का लाभ लेने के लिये लोगों को किसी भी दलाल के चक्कर या आवेदन भरने की जरूरत नहीं है। बिजली कार्यालय के माध्यम से लोग इसकी जानकारी ले सकते है।

यह भी पढ़ें : पीवीयूएनएल में धूमधाम से आयोजित की गयी विश्वकर्मा पूजा, कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

वहीं, निगम की ओर से जारी व्हाट्सएप नंबर 9431135503 में संपर्क कर इसकी जानकारी ले सकते है। इस योजना के लागू होने के साथ ही लोगों को दो सौ यूनिट फ्री बिजली मिलने लगी है।

admin: