Ranchi : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने औपचारिक मुलाकात की । झारखंड कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के साथ मीर की यह पहली मुलाकात थी। इस अवसर पर राज्य के ताजा राजनीतिक हालात और जनहित से जुड़े मुद्दों और विषयों पर विचार विमर्श हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल भी मौजूद थे।