झारखंड पैरालम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Ranchi। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से बुधवार को बूटी रोड, मोरहाबादी रांची स्थित आवास में पैरालम्पिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि 13 से 19 जून तक आयोजित होने वाले भारत और थाईलैंड के बीच दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पारा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में राज्य के नौ पैरालम्पिक खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है।

मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार की ओर से राज्य के चयनित खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

admin: