Ranchi। झारखंड वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन सात अक्टूबर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित वेटलिफ्टिंग हॉल में होगा। इस संबंध में मंगलवार को झारखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की टीमों ने अपने भाग लेने की सहमति प्रदान की है। इस दिवसीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।