Ranchi। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो )की ओर से रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष आठवें दिन गुरुवार को बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के अध्यक्षता में उपवास कार्यक्रम हुआ। मौके पर हीरालाल मांझी ने कहा जिस तरह से हमारे नेता हेमन्त सोरेन को जेल भेजकर केंद्र सरकार प्रताड़ित कर रही है। इसके विरोध में हम गांव गांव जाकर लोगों को बताने का काम कर रहे हैं।
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा साजिश के तहत हेमंत सोरेन को बिना कोई ठोस सबूत के ईडी की ओर से जेल भेजने का काम किया गया है, जहां उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है। इससे कार्यकर्ताओ मे काफ़ी रोष है।