वेतन को लेकर रांची में संयुक्त कन्वेंशन सात को

रांची। वेतन को लेकर रांची में संयुक्त कन्वेंशन सात जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वेतन समझौते को लेकर कोल सेक्टर में आंदोलन की शुरुआत हो गई है। कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के सभी क्षेत्रों में विरोध दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत प्रदर्शन और गेट मीटिंग होंगी।

जेबीसीसीआई से जुड़े श्रमिक संगठनों ने इसकी तैयारी कर ली है।सात जनवरी को रांची में संयुक्त कन्वेंशन किए जाने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त कन्वेंशन में आंदोलन के आगे की रणनीति तय की जाएगी। 30 नवंबर को कोल इंडिया मुख्यालय में जेबीसीसीआई की सातवीं बैठक बगैर नतीजा खत्म हो गई थी।

admin: