जेआरजीबी ने शुद्ध लाभ 115.86 करोड़ किया अर्जित

Ranchi : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में शुद्ध लाभ 115.86 करोड़ अर्जित किया है जो गत वर्ष (31 मार्च 2023) के शुद्ध लाभ 94.27 करोड़ की तुलना में 21.59 करोड़ रुपये अधिक है। उक्त जानकारी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ने जमा राशि में गत वर्ष की तुलना में 9.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की एवं बैंक की जमा राशि 31 मार्च 2024 को 10479 करोड़ के स्तर पर पहुंच गयी। ऋण/अग्रिम के क्षेत्र में बैंक ने 20.00 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 31 मार्च 2024 को 5878 करोड़ के स्तर को प्राप्त किया।

बैंक ने आस्ति प्रबंधन में शानदार प्रगति की एवं अपना जीएनपीए प्रतिशत को गत वर्ष के स्तर 4.80 प्रतिशत की तुलना में 111 बीपीएस की कमी करते हुए 3.69 प्रतिशत के स्तर पर लाने की उपलब्धि हासिल की। बैंक ने भारत सरकार द्वारा लागू किये गये सामाजिक सुरक्षा के लिए निर्धारित कल्याणकारी योजनाओं में सौ प्रतिशत से अधिक की कामयाबी हासिल की। साथ ही एपीवाई में लक्ष्य का 268 प्रतिशत की प्राप्ति की, जो कि देश के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में सर्वश्रेष्ठ है।

admin: