रांची के 136 केंद्रों पर JSSC-CGL परीक्षा संपन्न, बंद रहा इंटरनेट

रांची के 136 केंद्रों पर JSSC-CGL परीक्षा संपन्न, बंद रहा इंटरनेट

Ranchi। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) CGL परीक्षा-2023 रांची में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। रांची के 136 केंद्रों पर रविवार को परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 61236 परीक्षार्थियों में 41186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 20050 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पहले दिन रांची में 60920 परीक्षार्थियों में 19427 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन तीन पाली में सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग( जेएसएससी) द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता( सीजीएल) परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केन्द्रों पर आयोजित की गई।

गौरतलब है कि CM हेमंत सोरेन के द्वारा निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए समीक्षा बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। परीक्षा के दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इसलिए प्रत्येक जिला में अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गये थे। इस अवधि में सभी जिलों के कन्ट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जुड़े रहे तथा पल-पल की सूचना साझा की जा रही थी।

JSSC CGL परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इस बार परीक्षा का डबल लेयर सिक्योरिटी में संपन्न कराया गया। प्रश्न पत्र सील बंद बक्से में कोड रहित ताले में बंद था। परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में सील बंद कर गई थी। 72 गश्ती दण्डाधिकारी तथा स्टैटिक दण्डाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुरुष पुलिस बल की निगरानी में परीक्षा कराया गया। परीक्षा को लेकर रविवार सुबह चार बजे से ही इंटरनेट बंद कर दी गई। परीक्षा केंद्रों पर भी जैमर लगाए गए थे।

admin: