Ranchi. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है. लगभग 921 पदों के लिए 10 माह पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा ली गयी थी, लेकिन उसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं किये जाने से अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त है.
अभ्यर्थी उमेश कुमार, राजकुमार और रवि कुमार सहित अन्य ने कहा कि उन्होंने जेएसएससी अध्यक्ष व सचिव से कई बार मिल कर रिजल्ट जारी करने का आग्रह किया, लेकिन आश्वासन ही दिया गया. राज्य सरकार के सभी मंत्रियों से मिल कर अभ्यर्थियों ने गुहार लगायी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. ऐसे में अभ्यर्थियों ने बाध्य होकर रिजल्ट की मांग को लेकर दो सितंबर को जेएसएससी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. अभ्यर्थियों द्वारा उक्त प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जायेगा.