जस्टिस सुजीत नारायण हाइकोर्ट के होंगे एक्टिंग चीफ जस्टिस

Ranchi : जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद अब झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। इसे लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। झारखंड हाइकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी का अंतिम कार्य दिवस 19 जुलाई को है। वे 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। उन्हें 19 जुलाई को हाई कोर्ट परिसर में औपचारिक विदाई दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें : बड़ा ट्रेन हादसा : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतरी, 4 की मौत

उनके बाद अब झारखंड हाइकोर्ट के सबसे सीनियर जज जस्टिस सुजीत नारायण को एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार सौंपा गया है। वे पूर्व में झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता रह चुके हैं। सुजीत नारायण प्रसाद का जन्म 20 जून 1967 को हुआ था। उन्होंने एमए करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। उन्होंने हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में साल 2014 में शपथ ली थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण ओडिशा हाई कोर्ट में कर दिया गया। इसके बाद 22 नवंबर 2018 को फिर से झारखंड हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। वह ओडिशा हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल एकेडमी के सदस्य भी रह चुके हैं।

admin: