Ranchi : श्री-श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सुकुरहुटू के तीसरा वार्षिकोत्सव पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कमिटी के गौरीशंकर महतो ,बादल सिंह मुंडा , मुखिया राम लखन मुंडा, संजीव कुमार महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि कलश यात्रा में स्थानीय विधायक , पूर्व विधायक, सांसद पूर्व सांसद, जिला परिषद, पूर्व जिला परिषद, विश्व हिंदू परिषद् सहित अन्य समाजसेवी शिरकत करेंगे। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव भ्रमण करते हुए जुमार नदी के तट पर पहुंचेगी। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान व भक्तों के द्वारा कलश में जल भरा जाएगा।
जिसके पश्चात पुनः कलश यात्रा मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा विधि विधान से पूजा की जायेगी एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को संकट मोचन हनुमान का अभिषेक किया जाएगा एवं इसके बाद विधिवत पूजन एवं हवन कर भंडारा आयोजित की जाएगी। रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है।