Latehar/ Koderma : झारखंड के दो जगहों लातेहार और कोडरमा जिले में कावड़ियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दोनों घटनाओं में छहः लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना लातेहार के बालूमाथ थाना अंतर्गत टमटम टोला के पास घटी, जहां आज तड़के देवघर से लौट रहे कांवड़ तीर्थयात्रियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
इस दौरान करंट लगने से पांच कावड़ियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान रंगीली कुमारी (14), अंजली कुमारी (15), सविता देवी (30), शांति देवी (60) और चालक दिलीप उरांव (25) के रूप में हुई है। घटना में हनेश यादव, चरकु यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव और रीना कुमारी शामिल हैं। सभी पीड़ित बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयातांड तथा आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें : असम के सीएम को प्रशासन ने पाकुड़ जाने से रोका
वहीं, दूसरी घटना कोडरमा जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत मारुति चौक के पास घटी। जहां कांवड़ियाें वाली बोलेरो के पेड़ में टक्कर मारने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान चंदन कुमार कसेरा ( 35 ) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान विजय कुमार (30 ), संयोग पांडेय (37 ) और आकाश मेहता (40 ) के रूप मे हुई है।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में चार लोग सवार होकर देवघर से पूजा करके अपने घर हजारीबाग लौट रहे थे। इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास सुबह लगभग 5 बजे जानवर बचाने के चक्कर में बोलेरो एक पेड़ में जाकर टकरा गई जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन घायलों का इलाज सदर में चल रहा है।