वित्तीय सेवाओं के माध्यम से अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए कृत संकल्पित : कार्तिकेयन

Ranchi : प्रधान कार्यालय मुंबई के कार्यपालक निदेशक एम कार्तिकेयन ने कहा कि हम सशक्त और सुरक्षित वित्तीय सेवाओं के माध्यम से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस उपलक्ष्य में बैंक ऑफ इंडिया ने झारखंड राज्य की वित्तीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए राज्य के सभी 24 जिलों में वित्तीय समावेशन कैंपों का आयोजन करवाया। इसके तहत पूरे राज्य में इस एक दिवसीय कैंप के जरिये 941 लोगों को सुरक्षा बीमा योजना एवं 702 लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया। लोगों की वृद्धावस्था को सुरक्षित करने के उद्देश्य से 854 लोगों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया।

कार्तिकेयन बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। एम कार्तिकेयन ने कहा कि झारखंड राज्य में सीडी अनुपात 45 प्रतिशत के आस-पास जिसे साल भर के अंदर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शत प्रतिशत करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। बैंक ऑफ इंडिया झारखंड राज्य के प्रमुख मनोज कुमार ने यह आश्वासन दिया कि बैंक आगे भी अपनी सेवाओं के जरिये झारखंड राज्य को आर्थिक रूप से सशक्त एवं सुरक्षित बनाती रहेगी। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से वित्तीय समावेशन विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में मेगा जन सुरक्षा वित्तीय समावेशन अभियान का आयोजन किया गया। इसमें कार्तिकेयन उपस्थित थे।

admin: