जानें हाईकोर्ट में कब से कब तक है गर्मी की छुट्टी

रांची। झारखंड हाई कोर्ट का गर्मी की छुट्टी 22 मई से 10 जून तक होगा। डोरंडा स्थित हाई कोर्ट के पुराने भवन में वेकेशन बेंच आठ दिन बैठेगी। हाईकोर्ट की ओर से वेकेशन बेंच के बैठने की तिथि घोषित कर दी गई है। वेकेशन बेंच इस माह 23, 26,30, 31 मई को बैठेगी। वही जून माह में 2,6,7, 9 जून को वेकेशन बेंच बैठेगी।

admin: