कोयल और अमानत नदियां उफान पर, निचले इलाकों में बढ़ा खतरा

कोयल और अमानत नदियां उफान पर, निचले इलाकों में बढ़ा खतरा

Palamu। पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश से कोयल एवं अमानत नदी में बाढ़ आ गई है। इस सीजन में सबसे अधिक पानी इन नदियों में देखा जा रहा है, जिससे निचले इलाके में खतरा बना हुआ है। हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बारिश अभी भी हो रही है और जलस्तर में और बढ़ोतरी की संभावना है।

कोयल नदी में दो वर्ष के बाद बाढ़ आई है। पिछले दो वर्ष सूखे की स्थिति बनी हुई थी। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को लेकर शनिवार को भारी बारिश की जानकारी दी है और सतर्क रहने की सलाह दी है। गुरुवार से हो रही बारिश के कारण शनिवार सुबह कोयल नदी उफान पर नजर आई। लगातार जलभराव के बीच बाढ़ आ गई। चैनपुर प्रखंड के शाहपुर में कोयल नदी किनारे सड़क पर पानी आ गया। कुछ देर के लिए मेदिनीनगर में कोयल नदी किनारे मरीन ड्राइव पर सीढियों से उपर पानी चढ गया था लेकिन कुछ देर बाद पानी का लेयर कम हो गया। कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे और आसपास के 10 से 15 किलोमीटर के एरिया में चापाकल, कुओं सहित अन्य जल स्रोतों का लेयर काफी बढ़ गया है। कल तक सूखी पड़ी बोरिंग में भरपूर पानी आ गया है।

निगम क्षेत्र में आपदाओं को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी

भारी वर्षा को देखते हुए मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने नगर निगम अंतर्गत कहीं भी किसी प्रकार की आपदा जैसे पेड़ गिरना, बिजली का तार, पानी का बहाव, किसी व्यक्ति को आश्रय एवं अन्य प्रकार की आपदा के निदान करने को लेकर विभिन्न कर्मियों की नियुक्ति करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

बस पड़ाव या रेलवे स्टेशन में फंसे नागरिकों को आश्रय लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे राहुल कुमार के नंबर 9801919158 व राजन सिंह के मोबाइल नंबर 9661383622 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायत होने पर कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर 9431707421 संपर्क किया जा सकता है। सामुदायिक भवन स्टेशन रोड के पास आश्रय लेने को लेकर सुशील कुमार के मोबाइल नंबर 6206096989, सामुदायिक भवन आबादगंज में किसी प्रकार की समस्या को लेकर रूपेश कुमार के मोबाइल नंबर 6202704794 पर संपर्क किया जा सकता है।

पम्पूकल हेल्थ सेंटर में आश्रय को लेकर चंदेश्वर राम के मोबाइल नंबर 9661182094 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। रेड़मा पंचायत भवन के पास आश्रय को लेकर राकेश कुमार के मोबाइल 7033970810 पर संपर्क किया जा सकता है। चैनपुर के पंचायत भवन के पास आश्रय को लेकर आर्यन कुमार के मोबाइल नंबर 7667528681 पर संपर्क किया जा सकता है। पेड़ गिरने जल जमाव की स्थिति में दीपक कुमार के मोबाइल नंबर 8789588022 एवं प्रदीप कुमार के मोबाइल नंबर 9570073050 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुल निर्माण में लगी गाड़ियां अमानत नदी में बहीं

डालटनगंज सदर थाना क्षेत्र के अमानत नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण पुल निर्माण कार्य में लगी प्रोक्लेन, जेसीबी जैसी भारी गाड़ियां नदी में बह गईं। इस घटना से निर्माण कार्य में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

मरीन ड्राइव पर जवानों की तैनाती, हटाए गए लोग

मेदिनीनगर क्षेत्र में कोयल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन व शहर थाना पुलिस ने मरीन ड्राइव से लोगों को हटाने का निर्णय लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लगातार अनुरोध कर रहा है कि लोग नदी किनारे न जाएं। पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया, जिससे जनता को सतर्क किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जल स्तर में वृद्धि के कारण संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर है। लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

admin: