एसएसवीएम में कृष्ण चंद्र गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी

रांची : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में सरस्वती शिशु मंदिर के जनक कृष्ण चंद्र गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रभात रंजन, शिशु रोग विशेषज्ञ ने कृष्ण चन्द्र गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने बताया कि कृष्ण चन्द्र गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे। उन्होंने 1952 में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की थी।

इस अवसर पर विद्यालय में सामूहिक देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागी भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची (रिम्स) की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आचार्य, समिति के सदस्यगण तथा अभिभावकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सह मंत्री डॉ. धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष एस वेंकट रमन, सदस्य विजय केसरी, सदस्य नर्मदेश्वर मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राजन, प्राचार्य डॉ. संध्या सिंह, उप-प्राचार्य ललन कुमार उपस्थित रहे।

admin: