पैदल यात्रा पर निकली कुशुम, सीएम से मिलकर पशु एम्बुलेंस शुरू कराने की करेगी मांग

पैदल यात्रा पर निकली कुशुम, सीएम से मिलकर पशु एम्बुलेंस शुरू कराने की करेगी मांग

डोमचांच/कोडरमा : पशु एम्बुलेंस चालू नहीं होने पर प्रखंड के माथाडीह निवासी कुशुम कुमारी ने डोमचांच से रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने दिन सोमवार को पैदल यात्रा कर निकल चुकी है। कुशुम ने बताई की मै चार धाम पैदल यात्रा भी कर चुकी हुँ पशु एम्बुलेंस की मांग के लिए. ताकि बीमार पशुओं का बेहतर इलाज हो सके परंतु सरकार द्वारा पशु एम्बुलेंस वाहन तो उपलब्ध करा दिया, पर सड़क पर अब तक नहीं चल रहा है।

एम्बुलेंस आकर अस्पताल मे खड़ी है, जिसे चालू कराने की मांग को लेकर डोमचांच से रांची सीएम और पशुपालन मंत्री से मिलकर अपनी मांग पूरी करने को कहूंगी। साथ हीं उन्होंने गाय पालकों से अनुरोध किया है कि अपने पशुओं को सड़क पर ना छोड़े जिससे कोई घटना – दुर्घटना घट सके। बता दें की कुशुम को रांची जाने के लिए लोग जगह – जगह पर स्वागत कर रहे हैं और प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

admin: