Dhanbad। महुदा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया है। छापेमारी में कुल 198 लीटर शराब बरामद हुआ है, जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है।
धनबाद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महुदा का रहने वाला छोटू महतो अपने आवास से नकली विदेशी शराब का कारोबार चला रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की भनक लगने के बाद छोटू माहतो मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं विभाग के द्वारा उसके बंद आवास का ताला तोड़ कर छानबीन की गयी। जिसमें छत के छोटे से मुहाने में 22 पेटी नकली शराब छिपा कर रखा हुआ पाया गया। जिसे उत्पाद विभाग ने जप्त कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।