Raipur। छत्तीसगढ़ में शराब का शौक रखने वालों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। प्रदेश में 1 अप्रैल से इसकी कीमतों में इजाफा हो गया है। छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने महानदी भवन मंत्रालय से इस आशय का आदेश रविवार की देर शाम 31 मार्च को जारी कर दिया है।
आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस नई नीति के अनुसार, शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास, कोरोना के समय लगाए सभी टैक्स हटाए जाने और अधोसंरचना और विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया है। नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है।