रांची में सभी टूरिस्ट स्पॉट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति

Ranchi। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नव वर्ष पर जिला प्रशासन की तरफ से सारें टूरिस्ट पॉइंट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे। उपायुक्त ने नववर्ष की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि नया वर्ष हम सभी के लोगों के लिए सुख-शांति सन्देश लेकर लाए यही कामना रहेगी। नववर्ष की शुरुआत इसी सौहार्द वातावरण में करें।

उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष में लोग अपने घर से घूमने पिकनिक मनाने जाते है, क्योंकि रांची जिला में एक से एक नैसर्गिक सुंदरता, अद्भुत यहां के नजारे है, जिसे सभी अपने प्रियजन, दोस्त, परिवार के साथ देखने निकलते है। उपायुक्त ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि इन जगहों पर जा कर अनुशासन का परिचय दें। कोई अप्रिय घटना नही घटे। वहां जा कर स्वच्छता का भी ख्याल रखें ताकि ये टूरिस्ट पॉइंट स्वच्छ रहें। उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की शहर में ऐसे इलाके जहां पूर्व में कोई घटना-दुर्घटना घटी है, वहां जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जो भी आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस प्रशासन को देना आवश्यक रहेगा वह जरूर रहेगा।

 

admin: