महाकुंभ 2025 : अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं को घुमाएगी लगभग 1 लाख किलोमीटर

महाकुंभ 2025: अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं को घुमाएगी लगभग 1 लाख किलोमीटर

Prayagraj : कुंभ मेला पूरे जोर-शोर से देश और दुनियाभर से श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े आयोजन के तौर पर जाना जाता हैं। यहां पर महाकुंभ के दौरान देश और दुनियाभर से करोड़ों लोग पवित्र संगम में स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में कई बिजनेस ग्रुप कुंभ मेले में पधारे श्रृद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक ग्रुप है अदाणी ग्रुप, यह समूह अपनी कई निशुल्क सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा लाखों श्रृद्धालुओं को लाखों किलोमीटर की यात्रा कराने की तरफ बढ़ रही है। 17 फरवरी 2024 तक 2,5 लाख से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने 25 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है। बता दें कि अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ 2025 में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने में भी सहूलियत हो रही है।

महाकुंभ 2025: अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं को घुमाएगी लगभग 1 लाख किलोमीटर

लाखों श्रृद्धालु करेंगे लाखों किलोमीटर की यात्रा : अदाणी समूह ने अपनी बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की है। यहां पर लगी गॉल्फ कार्ट लगातार सेवाएं दे रही है। सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक कार्ट लोगों को तय सीमातक ले जाने का काम करती हैं। मुख्यतः बुजुर्ग और बच्चे इस सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। फिलहाल 30 गॉल्फ कार्ट 9 जनवरी 2024 से सेवा में लगी हुई हैं। मेले के समाप्ति तक अदाणी की गॉल्फ कार्ट 1 लाख 50 हजार लोगों को 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सेवा प्रदान करेगी।

महाकुंभ 2025: अदाणी की ग्रीन गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रृद्धालुओं को घुमाएगी लगभग 1 लाख किलोमीटर

महाप्रसाद एवं आरती संग्रह का हो रहा है मुफ्त वितरण : अदाणी ग्रुप की सेवा भावना और इस्कान के द्वारा स्थापित केंद्र से हर दिन लाखों लोग महाप्रसाद प्राप्त कर रहे हैं। अदाणी-इस्कॉन के भंडारे में भोर 3 बजे से रात 11 बजे तक भोजन वितरण किया जा रहा है। जो मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहा है। हर कैंप में 400-500 वालंटियर पूरी भक्तिभाव से सेवा में लगे हुए हैं, जहां रोजाना करीब 1 लाख श्रद्धालु भोजन कर रहे हैं। आयोजकों का अनुमान है कि महाकुंभ मेले के समापन तक यह भंडारा लगभग 50 लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा।

admin: