सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आठ को महारैली

रांची। सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आठ जनवरी को हरमू मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की ने मंगलवार को बताया कि आठ जनवरी को सरना धर्म कोड मांग को लेकर हरमू मैदान में महारैली की जायेगी। इसमें सभी जिलों से सरना धर्मावलंबी भारी संख्या में पहुचेंगे।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को बचाने के लिए सरना धर्म कोड की लड़ाई लड़नी होगी। 2023 में हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा। आदिवासियो की पहचान बचाने के लिए हरमू मैदान में राज्य भर के हजारों आदिवासी सरना झंडा के साथ पहुंचेंगे।

admin: