करंट की चपेट में आने से नर जंगली हाथी की मौत

खूंटी। रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा में 11 हजार बिजली करंट की चपेट में आने से सोमवार की देर रात नर जंगली हाथी की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने जंगली हाथी को देखकर वन विभाग के कर्मियों को मंगलवार की सुबह दी। मामले की जानकारी पर वन विभाग के प्रभारी वनपाल नितेश केसरी,वनरक्षी संजय साहू सहित अन्य वन विभाग के कर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।प्रभारी वनपाल नितेश केसरी ने बताया कि हाथी के मौत के मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

admin: