Kolkata : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान दुर्घटना की शिकार हो गयीं।
ममता शनिवार को दुर्गापुर से हेलीकॉप्टर से आसनसोल जा रही थीं। हेलीकॉप्टर में बैठे-बैठे वह अचानक गिर पड़ी। इसके बाद बनर्जी को तुरंत कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गयीं।
सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है। 14 मार्च के बाद यह दूसरी घटना है, जब पश्चिम बंगाल की सीएम को कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास पर गिरने के बाद माथे पर चोट लगी थी।