शर्मनाक: कुत्ते का रेप करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में आवारा कुत्ते के रेप करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को अशीघर चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गोपाल दास है। घटना अशीघर चौकी अंतर्गत डाबग्राम -2 नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व फकदाई बाड़ी इलाके की है। इधर, घटना की खबर सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों व पशु प्रेमियों की शिकायत के आधार पर आशीघर चौकी की पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 13 दिसंबर की रात को आरोपित गोपाल दास ने सड़क से एक कुत्ते को उठाकर घर ले गया और उसके साथ रेप किया। जिसे आरोपित के साला ने देख लिया और स्थानीय लोगों की इसकी जानकारी दी। जिसकी खबर पशु प्रेमी प्रिया रुद्र को मिली। जिसने शुक्रवार रात को आशीघर चौकी में आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत अके आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुत्ते का मेडिकल भी कराया गया है।

admin: