संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग

छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

New Delhi : दिल्ली में संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया, संसद के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। खुद को आग लगाने वाले शख्स की हुई पहचान संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान हो गई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया, “आज उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। हम समझ सकते हैं कि मामला बागपत में आपसी रंजिश का है। जांच जारी है।

admin: