मन की बात : ‘दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया, भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ायें उत्साह

मन की बात : 'दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया, भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ायें उत्साह

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में नशा मुक्त भारत की दिशा में सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए मानस हेल्पलाइन पर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की। मन की बात के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को नशा मुक्त बनाने के लिए उनकी सरकार ने एक विशेष केंद्र मानस खोला है। सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया है, जिसमें नशा मुक्ति से जुड़े हुए परामर्श हासिल किये जा सकते हैं। इसके अलावा इस नंबर पर नशे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी साझा की जा सकती है। यह जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
‘पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया, भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ायें उत्साह
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में कहा कि इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइये।

हथकरघा उद्योग ने महिलाओं के जीवन में समृद्धि भरे रंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – हरियाणा के रोहतक जिले की ढ़ाई-सौ से ज्यादा महिलाओं के जीवन में समृद्धि के रंग भर दिये हैं। हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थी। लेकिन हर किसी में आगे बढ़ने की इच्छा तो होती ही होती है। इसलिए इन्होंने ‘उन्नति स्वयं सहायता समूह’ से जुड़ने का फैसला किया और इस समूह से जुड़कर उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग और रंगाई में प्रशिक्षण हासिल की। कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपए कमा रही हैं। इनके बनाये बेड कवर, साड़ियां और दुपट्टों की बाजार में काफी मांग है।

प्रोजेक्ट परी का किया जिक्र

‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – कोई भी देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही तरक्की कर सकता है। भारत में भी ऐसे कई प्रयास हो रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास है प्रोजेक्ट परी। आपने सड़कों के किनारे और अंडरपास में दीवारों पर बहुत खूबसूरत पेंटिंग्स देखी होंगी। ये पेंटिंग्स और कलाकृतियां परी से जुड़े इन कलाकारों ने ही बनाई हैं।

admin: