पिठोरिया के बालू गांव में दो पक्षों के बीच झड़प , कई घायल

पिठोरिया के बालू गांव में दो पक्षों के बीच झड़प , कई घायल

Ranchi : पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर झड़प देखते ही देखते दोनों समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गई। बताते चले कि मामला मंगलवार कि है जब आदिवासी समाज के लोग सरहुल जुलूस को लेकर सरना स्थल पर जाकर पारंपरिक पूजा कर घर लौट रहे थे। उसी समय दूसरे समुदाय के झंडे पर डीजे गाड़ी सट जाने को लेकर कहां सुन हुई। इसके बाद एक की ओर से दूसरे पक्षों में जमकर पत्थर बाजी की गई और महिलाओं के साथ पत्थर और लाठी डंडे कई महिलाओं के साड़ी तक खोलने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही पिठौरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर दोनों पक्षों को समझने की प्रयास किया। प्रशासन की ओर से आश्वासन के बाद मामले को शांत की गई।

पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बनी हुआ है। क्षेत्र में फोर्स किया तैनाती की गई है। पूरे थाना क्षेत्र के लोग इसे पिठोरिया थाना प्रभारी की लापरवाही मान रहे हैं। रांची पुलिस के द्वारा मामले को नियंत्रण में ले लिया गया है।

admin: