एनटीपीसी प्लांट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Chatra : राज्य के चतरा जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्लांट में आज दोपहर भीषण आग लग गयी। घटना की वजह से प्लांट में चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी। आग पर काबू पाने के लिए एनटीपीसी के जीएम ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। 

आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने और कोयले की लपटों से पूरा इलाका धुएं से भर गया। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कतें हो रही है। बताया जा रहा कि घटना के लगभग 45 मिनट बीत जाने पर भी आग बुझाया नहीं जा सका है।

admin: