पारस हॉस्पिटल में मास्टर इन इमरजेंसी मेडिसिन कोर्स की शुरुआत

Ranchi : सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिकल इंडिया और पारस हॉस्पिटल एचइसी में मास्टर इन इमरजेंसी मेडिसिन कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। पारस हॉस्पिटल के डॉ. कौशिक राय ने बताया कि इस तीन वर्षीय कोर्स के लिए चार सीट उपलब्ध है। इसके कोर्स के लिए पात्रता मानदंड एनएमसी/राज्य मान्यता के साथ एमबीबीएस है। सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया के तहत पाठ्यक्रम जुलाई 2024 से शुरू होगा। इस कोर्स के लिए साक्षात्कार 18, 19 और 20 जुलाई 2024 पारस एचईसी हॉस्पिटल के चौथे तल्ले पर मानव संसाधन विभाग (एचआर) में होगा।

इसे भी पढ़ें : आलीशान बंगलों का मोह नहीं छोड़ पा रहे पूर्व सांसद, जारी हुआ नोटिस

इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स के लिए साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के आवेदन के लिए लागू पाठ्यक्रम के उल्लेख के साथ अपना बायोडाटा hrranchi@parashospitals.com पर मेल करें। ज्ञात हो कि पारस एचईसी अस्पताल, रांची, झारखंड में उन्नत आपातकालीन चिकित्सा विभाग के साथ एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त 300 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है। ईएमएस सेवाओं के साथ 14 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक आपातकालीन विभाग, योग्य और समर्पित आपातकालीन विशेषज्ञ द्वारा 24/7 पर्यवेक्षित प्रशिक्षण, संरचित पाठ्यक्रम और नियमित शैक्षणिक गतिविधियां शामिल है।

admin: