डीएवी पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स-टीचर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

Tandwa : एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा टंडवा के डीएवी पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स- टीचर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान डीएवी स्कूल में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं एवं पेरेंट्स के हित मे एवं विद्यालय से सम्बंधित तमाम समस्याओं से निदान हेतु तीन साल की कार्यकाल के लिए सफल संचालन को लेकर पैरेंट्स- टीचर एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव हुवा।

जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष एनटीपीसी के बी विशाल सिंह एवं सचिव सुनील कुमार चौरसिया को चयनित किया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मौके पर विनय कुमार सिन्हा बिनोद कुमार सिंह विकाश कुमार पांडेय विकास कुमार मालाकार मदन कुमार रंजीत कुमार गुप्ता रमेश गुप्ता समेत एसोसिएशन के सभी सदस्यगण एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थें।

admin: