जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में संपन्न

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में संपन्नजन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में संपन्न

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रखंड मुख्यालय में संपन्न

Barkatha : उपायुक्त हजारीबाग आपूर्ति शाखा के आदेशानुसार डीलरों की बैठक प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मिन्टू रजक की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से राशनकार्ड धारकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती और लुंगी वितरण,पीएच,अन्तोदय और ग्रीन राशनकार्ड धारकों के बीच ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण करने की जानकारी दी गई।

साथ ही जो लाभुक अबतक केवाईसी नहीं करा पाये हैं, वैसे लाभुकों को 21 मार्च से लेकर 27 मार्च तक डोर टू डोर जाकर केवाईसी कराने तथा जो लाभुक बाहर हैं उन्हें फोन कर वहां के डीलर से अपना केवाईसी कराने का निर्देश जविप्रा के दुकानदारों को दी गई। वैसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन्हें चिन्हित कर उनका नाम हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष जागेश्वर यादव, नंदलाल तिवारी, बालेश्वर ठाकुर, माहेश्वर प्रसाद, राहुल गुप्ता, छोटेलाल प्रसाद, जीबलाल प्रसाद, सहदेव यादव, अनुप कुमार, महेंद्र प्रसाद, बिरेंद्र रजक, रोजन अली, असगर अली, राजू यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।

AddThis Website Tools
admin:
whatsapp
line