धनबाद । टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी जोंडरा पहाड़ी के पारा शिक्षक दिनेश मरांडी की 11000 के बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि शिक्षक बुधवार सुबह करीब छह बजे शौच के लिए घर से बाहर जोरिया में जा रहे थे। इसी बीच टूटे तार की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की। घटना के बाद घर में दुखो का पहाड़ टूट गया है। अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। मृतक चार भाई हैं, जिनमें से बड़े भाई की पूर्व में ही मौत हो गई है।