New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा – मंत्रिमंडल ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत 14 खरीफ सीजन की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है।
https://twitter.com/PIB_India/status/1803441286529351852
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि किसानों को प्राथमिकता देते हुए 14 फसलों पर एमएसपी कैबिनेट ने अप्रूव किया है। एमएसपी कम से कम 1.5 गुना होनी चाहिए। धान का नया एमएसपी 2300 रुपये किया गया है जिसमें 117 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2013-14 के दाम 1310 रुपये थे।
किन फसलों पर कितनी एमएसपी
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कपास एमएसपी 7121 रुपये, रागी 4290, मक्का 2225 रुपये, मूंग 8682, तूर 7550, उरद 7400, मूंगफली का तेल 6783 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दो लाख गोडाउन बनाने का काम देशभर में चल रहा है। पहली दो टर्म में इकॉनोमी का बेस बना है। अब उस पर ग्रोथ अच्छा बना है। किसानों पर फोकस है।