Monsoon session : संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

New Delhi: संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। संसद का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। वहीं, बजट 23 जुलाई को पेश किया जायेगा। इससे पहले सरकार ने 21 जुलाई सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी है।

बता दें कि सत्र आरंभ होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें : देश के 19 राज्यों में चार दिन तक भारी बारिश होने का अलर्ट

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगा, क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है।

तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को उन 13 कांग्रेस समर्थकों की याद में शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च निकाले जाने के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में मारे गये थे।

ममता बनर्जी उस समय कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष थीं। उन्होंने एक जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद भी हर साल शहीद दिवस मनाना जारी रखा। इस दिन वह एक रैली को भी संबोधित करती हैं।

admin: