अन्नपूर्णा भंडारे में 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

Ranchi : एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर रविवार को शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम दिव्यांग आश्रम) परिसर में 158वां नि:शुल्क अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था के ओमप्रकाश संतोष देवी अग्रवाल की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में परिवार के सदस्यों के सौजन्य से भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें 1100 से अधिक श्रद्धालुओं एवं सद्गुरु अपना घर आश्रम में रहनेवाले साथियों ने अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुरेश भगत, विकास अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, विशाल जालान, ज्ञान प्रकाश शर्मा, हरीश साहु, चन्द्रदिप साहु, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या विद्या देवी अग्रवाल, बिमला जालान, सरिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, बबीता गुप्ता, सुरुची अग्रवाल श्रृष्टि अग्रवाल, उर्मिला पाडिया, अमिता जालान एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे। यह सभी जनकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी।

admin: