कोयला कारोबारी पर दागी गयी एक दर्जन से ज्यादा गोली

कोयला कारोबारी पर दागी गयी एक दर्जन से ज्यादा गोली

Ranchi : राजधानी रांची के बरियातू इलाके में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी पर हमला हुआ है। कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर एक दर्जन से ज्यादा गोली चलाई गई है। हमले मे कारोबारी घायल बताये जा रहे हैं। घायल कोयला कारोबारी को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए जाया गया है।

कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा बरियातू इलाके में ही रहते हैं। घर से निकलने के बाद ही उन पर हमला किया गया। जिस स्थान पर फायरिंग हुई है। वहां कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सभी सीसीटीवी कैमरे पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है।

गोलीबारी मे उनकी कार से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूलगोली के पास वाली गली से जैसे ही कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा आगे बढ़े, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा को फायरिंग में गोली भी लगी है। गोलीबारी की वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना पर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोयला कारोबारी के परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले गए।

admin: