भारी बारिश से टूटा पहाड़

Siliguri। एनएच-10 खुलने के अगले ही दिन फिर बंद हो गया है। तीन सप्ताह से अधिक समय तक बंद रहने के बाद बुधवार सुबह से एनएच-10 पर यातायात फिर से शुरू हुआ था, लेकिन रात तक एनएच 10 को प्रशासन ने फिर से बंद कर दिया।दरअसल, गुरुवार शाम से पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई।

भारी बारिश से टूटा पहाड़

मौसम विभाग के मुताबिक रात तक कालिम्पोंग में 22 मिमी बारिश हुई थी।

जिस वजह से नये सिरे से एक बार भूस्खलन होना शुरू हो गया। इस दिन मेल्ली के पास अंधेरीझोड़ा में सड़क ध्वस्त हो गई। इसके अलावा 27 माइल, 29 माइल, रविझोरा, बिरिकदरा जैसे कुछ इलाके में भी भूस्खलन हुई। जिस कारण प्रशासन को दोबारा यातायात बंद करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Israel ने हमास के सैन्य प्रमुख दैफ को गाजा में किया ढेर

कालिम्पोंग के जिलाशासक बालासुब्रमण्यम टी ने कहा, बारिश के कारण कुछ इलाकों में भूस्खलन हुआ है। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन के मलबे को हटाने में दिक्कत आ रही है। आज लोक निर्माण विभाग मलबे हटाने का कार्य शुरू करेगी। इसके बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

admin: